पार्क पैराडाइज सहित बीकानेर के कई मैरिज पैलेस में पहुंचे कलक्टर व पुलिस अधीक्षक
शादियों में 50 से अधिक लोग शामिल ना हो, की जानकारी ली जिला मजिस्ट्रेट गौतम व पुलिस अधीक्षक रहे सिटी राउण्ड पर
बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौमत और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शादियों में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो, के संबंध में जारी एडवाईजरी की पालना लोगों द्वारा की जा रही है अथवा नहीं, इसकी जमीनी हालात जानने के लिए शहर का भ्रमण किया।
दोनों ही अधिकारी सोमवार की रात को सिटी राउण्ड पर रहे और उन्होंने वैवाहिक भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में पार्क पैराडाईज व अन्य भवन, नोखा रोड स्थित भवनों, गोपेश्वर बस्ती, शीतला गेट, हरोलाई हनुमान मंदिर व आस-पास के अन्य भवनों, नत्थूसर गेट स्थित भवन, ओझा भवन,-2, गोकुल सर्किल भवन, माहेश्वरी भवन,पुष्करणा भवन, सीताराम भवन, बजरंग भवन, मोहता भवन, नरसिंह भवन, रामावत भवन, लक्ष्मी हैरिटेज, गाकुल धाम, माखन भोग, सर्वोदय बस्ती, मुक्ता प्रसाद काॅलोनी और खेरपुर भवन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में लोगों को समझाईश की।