कोरोना पीड़ित बच्चे की माँ ने कलक्टर से लगाई गुहार, माँ के रो रो कर हुए बुरे हाल
बीकानेर। बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में भर्ती 10 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बालक की मां ने रो-रो कर कलक्टर से अपने बच्चे के पास जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई है। बच्चे की मां ने वीडियो में बताया कि उसके बेटे को समय पर खाना नहीं मिल रहा है । बच्चे ने मां को फोन पर यह सूचना दी है। उसकी मां ने रोते हुए बताया कि बच्चे को नींद नहीं आ रही है और पास भर्ती मरीज भी उसे उलाहना दे रहे कि हमारी नींद मत खराब कर। उसकी मां ने यहां तक कह दिया कि चाहे मुझे कोरोना हो जाए लेकिन मुझे मेरे बच्चे के पास जाने की अनुमति दें। बच्चे की मां की यह पीड़ा सुनकर हर कोई द्रवित हो उठेगा। यह बहुत ही हृदय विदारक और दिल को झकझोर देने वाली घटना है। इस मां की बातों से पता चलता है की पीबीएम प्रशासन एक मरीज खासकर एक छोटे बच्चे के प्रति कितना संवेदनशील है। होना तो यह चाहिए की ऐसे बच्चों को मानसिक रूप से सहयोग करने की व्यवस्था भी होनी चाहिए जबकि इसके इतर बच्चे को आवश्यक भोजन व संसाधन भी समय पर उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। मां के भरोसे पर खरी नहीं उतरने वाली इस पीबीएम की अव्यवस्थाओं को लेकर आए दिन शिकायतें आ रही हैं। अस्पताल प्रशासन की यह व्यवस्था मानवीयता से परे हैं। जिला कलक्टर को इस संबंध में संज्ञान लेते हुए तत्काल कोई कदम उठाना चाहिए।
वीडियो साभार: मनीष पारीक