BikanerSociety

वंदेमातरम मंच ने बेसहारा व अस्वस्थ वृद्ध को वृद्धाश्रम पहुंचाया

वंदे मातरम मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा एक और सराहनीय पहल

बीकानेर। वंदे मातरम् मंच बीकानेर में रोजाना किसी न किसी रूप में बीकानेर के हर निवासी और जरूरतमंदो के साथ सहयोग के लिए तैयार रहता है। चाहे वो कोरोना महामारी से लाॅक डाउन में रोजगार खो चुके लोग हो या लाॅक डाउन बीकानेर के 80 वार्डों में राशन व्यवस्था पहुंचाने की बात हो। हर विपदा में संकटमोचक बन कर समाज के सामने आया है। वंदेमातरम मंच के संयोजक आनन्द गौड़ ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की लाॅक डाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए मुहिम में हर दीन दुखियों तक भोजन व्यवस्था कराई गई हो या बीकानेर में वार्ड वाइज साफ सुथरी और उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी पहुंचाना हो वो भी बाजार से कम भावों में। उसमें भी वंदे मातरम् मंच हमेशा बीकानेरवासियों की सेवा और जरूरत के प्रति तत्पर रहा है।

वन्दे मातरम् मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कुमार कोचर ने बताया कि आज 18 जून को दोपहर में लूणकरनसर के वंदे मातरम् मंच संयोजक आनन्द गौड़ (मीडिया प्रभारी संकल्प से सिद्धि भाजपा बीकानेर) के पास जितेंद्र भार्गव ने फोन पर बताया कि पीबीएम अस्पताल के सामने माणक मेडिकोज के आगे एक बेसहारा और अस्वस्थ वृद्ध आदमी है जो कई दिन से भूखा है। वह गर्मी में धूप में बैठा है,उसका कोई परिवार नहीं है। इस पर आनन्द गौड़ ने राष्ट्रीय संयोजक कोचर को सूचना दी। कोचर उसी समय अपने साथियों को लेकर उस भूखे वृद्ध के पास पहुंचे। उससे बातचीत की, लेकिन वह अपनी पहचान नहीं बता पा रहा था। फिर उसे खिला पिला कर सम्मान पूर्वक वृद्धाश्रम पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *