बीकानेर में फिर कोरोना पाॅजीटिव आए
बीकानेर। बीकानेर में सोमवार को फिर कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज बीकानेर में दो और कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है। यह दोनों पॉजिटिव छतरगढ़ में पहले से पॉजिटिव आई महिला के संपर्क में आने वाले बताए जा रहे हैं। इसमें एक लड़का है एवं एक लड़की है।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ntt_add.jpg)
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)