BikanerBusiness

ममता इंडस्ट्रीज नापासर ने बनाया 2 लाख मास्क निशुल्क बांटने का लक्ष्य

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस विभाग को निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे 50 हजार मास्क पुलिस मुख्यालय जयपुर को भिजवाने बाबत पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मिला। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारी सदस्य इकाई ममता इंडस्ट्रीज नापासर के सत्यनारायण मोहता द्वारा पुलिस विभाग को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे। जिसमें ममता इंडस्ट्रीज नापासर द्वारा कोरोना वाॅरियर्स को संक्रमण से बचाने हेतु 2 लाख निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाने का लक्ष्य बनाया है जिसमें इनके द्वारा अब तक 1 लाख 50 हजार मास्क उपलब्ध करवाए जा चुके हैं जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर को 2 हजार, 10th बटालियन आरएसी बीकानेर को 900, 5th बटालियन आरएसी जयपुर को 3 हजार, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण को 2200, पुलिस अधीक्षक ट्रेफिक जयपुर को 1500, पुलिस अधीक्षक ATS जयपुर को 1000, ACD जयपुर को 1000, PHQ के सेन्ट्रल स्टोर को 40 हजार, राजस्थान होमगार्ड को 30 हजार. बीएसफ बीकानेर को 1000, आर्मी बीकानेर को 500, एनजीओ को 10000, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर को 500, विधायक सांगानेर जयपुर को 5000, विधायक लूणकरणसर को 2000 तथा नरेगा को 2000 मास्क उपलब्ध करवा दिए गये हैं। ममता इंडस्ट्रीज नापासर के सत्यनारायण मोहता ने बताया कि इस मास्क में जो कपड़ा उपयोग में लिया गया है वह भारत सरकार के वस्त्र समिति द्वारा भारतीय स्टेंडर्ड मानक IS-11248-1995 से अनुमोदित है। यह मास्क धुलाई करके वापस काम में लिया जा सकता है। इस मास्क में धूलकण और द्रव्य की बूंदे टिकती नहीं है। इस अवसर पर आरएएस शेलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष, कन्हैयालाल लखाणी, मनीष मोहता आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *