होटल कारोबारियों ने मंत्री मेघवाल को बताई होटल उद्योग की समस्याएं
बीकानेर। होटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला तथा होटल उद्योग की विभिन्न समस्याओं तथा उनके निवारण को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री से होटल उद्योग की नियमित तथा कोविड-19 महामारी के बाद होटल व्यवसाय पर आए गंभीर संकट की चर्चा के दौरान एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रकाश चंद्र ओझा ने विद्युत बिलों, औद्योगिक छुटों तथा स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री मेघवाल ने जानकारी लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया की वर्तमान केंद्रीय सरकार के सर्विस सेक्टर को एम एस एम ई स्कीम में शामिल कर लिया है तथा इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले छूट के लाभों का फायदा बीकानेर ही नहीं वरन देश के सभी होटल कारोबारियों को भी मिलेगा। एम एस एम ई स्कीम को लेकर स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को तुरंत फोन कर लंबी बातचीत कर आग्रह किया। मेघवाल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया की स्पष्टीकरण आने के बाद उस पर अमल किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव प्रकाश चंद्र ओझा, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के अलावा संयुक्त सचिव अजय मिश्रा तथा मोंटू सोढा ने भी होटल उद्योग की समस्याओं तथा उनके निराकरण का मंत्री मेघवाल के आश्वासनों के उपरांत धन्यवाद प्रेषित किया।