किसानों ने मूंगफली में पोषक तत्व के प्रबंधन को जाना
ऑडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किसानों को घर बैठे दी कृषि की तकनिकी जानकारी
बीकानेर। कृषि विज्ञान केंद्र लूणकरणसर एवं रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आज ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसके जरिए बीकानेर जिले की लूणकरनसर, खाजूवाला व छत्तरगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों के 90 किसानों को ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जोड़ा जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र लूणकरणसर बीकानेर के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर भगवत सिंह एवं डॉ नवल किशोर द्वारा किसानों को उनके घर पर बैठे-बैठे फोन द्वारा बीकानेर जिले में टिड्डी से हुए फसलों पर आक्रमण के बारे में अवगत कराया एवं टिड्डी से बचाव हेतु अनेक उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर भगवत सिंह ने किसानों को मृदा एवं जल की जांच का नमूना लेना तथा मृदा एवं जल जांच से होने वाले फायदों से अवगत कराया तथा डॉ नवल किशोर ने मूंगफली में पोषक तत्व के प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा साथ ही फसलों में बीज उपचार करने की विधि व बीज उपचार के फायदों की चर्चा की एवं कृषि से जुड़ी गतिविधियों को सुचारू रूप से करने के समाधान बताए गए एवं उनकी कृषि से संबंधित जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया उनके मौजूदा वर्तमान परिस्थिति पर उनका मार्गदर्शन किया गया।
इस प्रकार किसानों ने नई टेक्नोलॉजी द्वारा अपने घर बैठे बैठे जानकारी प्राप्त की. किसानों के अनुसार ऑडियो कान्फ्रेंस में दी गई जानकारी उनके लिए लाभप्रद रही। इस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रही एवं सभी किसानों को कृषि से संबंधित अच्छी जानकारी घर बैठे मिल गई, कार्यक्रम के अंत में किसानो द्वारा विभिन्न फसलों से संबंदित सवाल किये जिनका जवाब कृषि वैज्ञानिको द्वारा दिया गया. इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि कुशल कुआठिया द्वारा किया गया एवं उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी प्रदान की गई इस प्रकार इस डायलाउट ऑडियो माध्यमों के जरिए बीकानेर जिले के किसानों को मार्गदर्शन दिया गया।