BikanerReligious

ईद: पुलिस ने लोगों को कब्रिस्तान से बाहर निकाला

बीकानेर। ईद के मौके पर जैसलमेर रोड स्थित बड़ा कब्रिस्तान में हर साल बड़ी संख्या में मुस्लिम पहुंचते हैं, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते यहां प्रवेश पर मनाही है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों के इतर कब्रिस्तान में पहुंचने लगे। धीरे-धीरे जब इनकी संख्या में इजाफा होने लगा तो नया शहर थाने से पुलिस जाब्ता पहुँच गया और अंदर घुसे सभी लोगों को समझाइस कर बाहर निकाल दिया। इसके बाद भी लोग आ रहे हैं, लेकिन वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी एनाउंसमेंट कर उन्हें वापस लौटने की हिदायत दे रही है और लोग भी शांति पूर्वक वापस रवाना हो रहे हैं। अभी कब्रिस्तान के आगे 7-8 जवानों को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि कोरोना पाॅजीटिव मामलों को देखते हुए सरकार ने निर्देश जारी कर दिए थे कि इस बार ईद पर नमाज़ घर में ही अदा करने के लिए कहा था और यही बात मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कही। इसके बावजूद कुछ लोग पालना नहीं कर रहे थे। ऐसे लोगों को पुलिस समझाइस कर वापिस भेज रही है।

कब्रिस्तान में आते जाते लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *