कोरोना काल: अब हवाई यात्रियों की ऐसे होगी जांच
दिल्ली से बीकानेर हवाई सेवा की हुई रिहर्सल, आज से सेवाएं शुरू
– नवरत्न सोनी
नाल। नाल सिविल एयरपोर्ट पर लाॅकडाउन के कारण लम्बे समय से बंद हवाई सेवा आज से शुरू हो रही है। कोरोना कहर के चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने कई नए नियम बनाए। एयरपोर्ट पर पर जांच के तरीकों में भी कुछ फेरबदल किया गया है। इसके चलते रविवार दोपहर 2 बजे माॅक ड्रिल कर तैयारियों को परखा गया। माॅक ड्रिल नाल सिविल एयरपोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा के निर्देशन में हुई। इसमें उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, सीएमएचओ ऑफिस से डॉ. विवेक गोस्वामी सहित अन्य डॉक्टर, नाल थाने के सीआई विक्रम सिंह चारण मय जाब्ते, एयरपोर्ट टर्मिलन मैनेजर विवेक यादव, इंजीनियर नरेंद्र चौधरी सहित अलायंस एयर के अधिकारियों आदि ने रिहर्सल में भाग लिया। इस रिहर्सल में कर्मचारी ही यात्री बनकर आए। जिनकी डॉक्टरों ने जांच की। इस दौरान बोर्डिंग लेने व सामानों की स्कैनिंग करवाने आदि की जांच की गई। एयरपोर्ट के चीफ सुरक्षा अधिकारी हिमांशु शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
आज से यह रहेगा शैड्यूल
प्राप्त शैड्यूल के अनुसार एलायंस एयर की दिल्ली बीकानेर दिल्ली फ्लाइट का संचालन 25 मई 2020 से हो रहा है। इसके लिए दिल्ली से फ्लाइट 11:30 बजे चलकर 13:00 बजे बीकानेर आएगी। यह 13:40 बजे बीकानेर से रवाना होकर 15:10 दिल्ली पहुंचेगी। यह शैड्यूल 25 मई से 30 जून 2020 तक रहेगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार तैयारी की जा रही है। इसके लिए पैसेंजर व कार्यरत स्टाफ द्वारा सरकार से जारी दिशा निर्देश की पालना की जाएगी। देखें वीडियो