बदला शादी का अंदाज कपड़ों से मैच करते मास्क पहन वर वधु बंधे परिणय सूत्र में
बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते शादियों के रस्मो रिवाज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। जैसे घाघरा चुन्नी वैसे ही मास्क, जैसी शेरवानी वैसा ही मास्क पहने वर वधु परिणय सूत्र में बंध गए। यह नजारा मरू नायक चौक में रविवार को हुई एक शादी मैं देखने को मिला।
जस्सूसर गेट निवासी लाभेश आज बिना बैड बाजा और बिना घोड़ी के बारात लेकर मरू नायक चौक पहुंचे। जहां उनकी शादी आज सादगी पूर्ण माहौल में नारायण दास मोहता की सुपौत्री विजय कृष्ण अलका मोहता की सपुत्री अर्चना से हुई। इस अवसर पर लाभेश की माता जय श्री मुन्घड़ा सहित पारिवारिक सदस्यों ने दुल्हा दुल्हन को आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर मोहता ने बताया कि पूर्व मे चार मई को प्रस्तावित यह शादी कोरोना संक्रमण के कारण आज सम्पन्न हुई हैं।
शादी के अवसर पर लाॅकडाउन की सभी शर्तों का पालन करते हुए सभी ने सोशल डिसटेंस बनाए रखी। मुंह पर मास्क एवं निर्धारित संख्या में ही उपस्थित रहे परिवार के लोग। बाकी परिजनों को मोबाइल से लाइव शादी की रस्म दिखाई गई।