BikanerSociety

बीकानेर में विश्रोई समाज ने भरी हुंकार
सीआई विष्णुदत्त विश्रोई खुदकुशी प्रकरण की हो सीबीआई जांच

बीकानेर। राजस्थान पुलिस के ईमानदार और कृतव्यनिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजगढ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्रोई के खुदकुशी प्रकरण की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर बीकानेर में विश्रोई समाज के प्रबुद्धजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऑनलाईन ज्ञापन भेजा है। समाज के मांगीलाल विश्रोई जेंगला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विष्णुदत्त विश्रोई मजबूत आत्मबल वाले होनहार पुलिस निरीक्षक थे,राजनैतिक दबाव के चलते संदिग्ध हालातों में उनके खुदकुशी किये जाने से समाज की आत्म आहत हुई है। हमारी राज्य सरकार से मांग है कि इस प्रकरण की केन्द्रीय जांच ब्यूरों से जांच कराई जाकर दोषी लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाये तथा दिवंगत विष्णुदत्त विश्रोई के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाये। मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर शनिवार को हुई समाज के प्रबुद्धजनों की मिटिंग में दिंवगत सीआई विष्णुदत्त विश्रोई के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर सीबीआई जांच की मांग का ज्ञापन सीएम अशोक गहलोत को भेजने का निर्णय लिया गया था। मिटिंग में रामजी विश्रोई,जशवंत विश्राई,अधिवक्ता प्रेम विश्रोई,पूर्व सरपंच मनोहर लाल भादू,भंवरलाल विश्रेाई,लक्ष्मण राम विश्रोई समेत विश्रोई समाज के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *