BikanerBusiness

व्यापार उद्योग मण्डल ने कटले व मार्केट खोलने की मांग

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बीकानेर के समस्त कटले और मार्केट खोलने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष जुगल राठी व सचिव वीरेन्द्र किराडू ने बताया कि संगठन ने कलक्टर को सुझाव दिया कि सभी दुकानदार कटले की दुकानों के हिसाब से कस्टमर को निर्धारित कर लेंगे। इसमें ग्राहक को टोकन के साथ एंट्री देंगे। साथ ही दुकानदार कस्टमर को एपोईंटमेंट के हिसाब से बुलाने का प्रयास करेंगे। जैसे जैसे दुकानें रनिंग में आती रहेगी दुकानदार कस्टमर को बोलेंगे कि एपोईंटमेंट लो फिर ही दुकान में आना। इन सब व्यवस्थाओं के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो स्टाफ की सैलरी व दुकान का किराया भाड़ा चुकाने में ही दुकानदार बर्बाद हो जाएंगे। इसलिए आपसे आग्रह हैं की समस्त कटला वह मार्केट वालों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। इस पर कलक्टर ने संगठन को प्रोजेक्ट बनाकर देने को कहा है उसके आधार पर अनुमति का निर्णय किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *