बीकानेर रेड जोन रिटर्न
बीकानेर। पिछले 3 दिनों से बीकानेर में लगातार कोराना पाॅजीटिव मामले आ रहे हैं। इसके चलते अब बीकानेर फिर से रेड जोन में आ गया है। इससे पहले बीकानेर ग्रीन जोन में था। बीकानेर में अब तक 53 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिसमें हाल ही में सुनारों की गुवाड़ से एक दर्जन केस के आए हैं। अभी बीकानेर में 14 एक्टिव पॉजिटिव के केस है। इन्हीं सब कारणों के चलते बीकानेर फिर से रेड जोन में आ गया है।

