प्रदेश में 33 और केस आए
जयपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार दोपहर 2 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 33 और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें से बाड़मेर से 10, भरतपुर से छह, बीकानेर से दो, चित्तौड़गढ़ से एक, दौसा से दो, धौलपुर से तीन, जयपुर व झुंझुनू से एक-एक, पाली से 4 व सीकर से 3 मामले आए हैं। इस प्रकार आज दोपहर 2 बजे तक 173 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसके साथ ही राजस्थान में संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5375 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 133 तक पहुंच गई है।
33 More new cases have been reported till 2 pm
Barmer 10
Bharatpur 6
Bikaner 2
Chittorgarh 1
Dausa 2
Dholpur 3
Jaipur 1
Jhunjhunu 1
Pali 4
Sikar 3
Today’s total positive till 2 pm is 173
Cumulative 5375
Today’s death reported till 2 pm is 2
Total death in state 133