BikanerEducation

नववर्ष में बकाया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश


बीकानेर। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कार्यालय में आज जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय किशनदान चारण की अध्यक्षता में अधिकारियों व कर्मचारियों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चारण ने नववर्ष के अवसर पर सभी लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निपटाने के स्पष्ट निर्देश दिए।


बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवशंकर चौधरी, लोकेश अत्रे सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अनुभाग अधिकारी गोपाल किराडु, राजेश व्यास, अविकांत पुरोहित, विक्रम सिंह, राजेश यादव, सुमन जनागल, रश्मि चौधरी एवं नरेंद्र उपाध्याय ने अपने-अपने अनुभागों में प्रचलित कार्यों एवं उनके त्वरित क्रियान्वयन की जानकारी दी।


किशनदान चारण ने स्पष्ट किया कि आगामी वर्ष में पूर्व का कोई भी बकाया प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी अनुभागों को अपनी संपूर्ण कार्य-रूपरेखा का लिखित ब्यौरा तैयार रखने के निर्देश भी दिए।


विशेष रूप से सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित किसी भी बकाया प्रकरण को अविलंब निपटाने पर जोर देते हुए चारण ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *