बीकानेर ट्रेड एक्सपो : व्यापार का पावर प्ले
बीकानेर। बीकानेर व्यापार एवं उद्योग मंडल के तत्वावधान में बीकानेर ट्रेड एक्सपो का आयोजन आगामी 8 से 11 जनवरी 2026 तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड, बीकानेर में किया जाएगा।


बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी एवं सचिव संजय जैन सांड ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मेले में कुल 216 स्टॉल लगाए जाएंगे। व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए अर्ली बुकिंग ऑफर के तहत स्टॉल बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। स्टॉल बुकिंग के लिए 99281 60499 एवं 88549 21222 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ट्रेड एक्सपो में व्यापार के साथ-साथ एंटरटेनमेंट ज़ोन, फूड कोर्ट, गेम एवं एक्टिविटी ज़ोन, साथ ही बिजनेस सेमिनार और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किए जाएंगे, जो मेले के प्रमुख आकर्षण होंगे।
स्टॉल विवरण साझा करते हुए बताया गया कि सिंगल स्टॉल का शुल्क 18,000 रुपए, यू स्टॉल (2 स्टॉल) 51,000 रुपए, एल स्टॉल (3 स्टॉल) 45,000 रुपए, प्राइम स्टॉल (2 स्टॉल) 61,000 रुपए, प्रीमियम स्टॉल (4 स्टॉल) 1,35,000 रुपए तथा फूड कोर्ट स्टॉल 1,21,000 रुपए रखा गया है। सामान्य स्टॉल का साइज 10 गुणा 10 फीट एवं फूड कोर्ट स्टॉल का साइज 40 गुणा 22 फीट होगा।
मेले में डोम-1 से डोम-4, अलग-अलग पासेज, पर्याप्त पार्किंग, एंटरटेनमेंट ज़ोन, गेम ज़ोन और फूड कोर्ट की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाएगी। इस आयोजन के टाइटल स्पॉन्सर बिकाजी हैं। वहीं लोटस, एसबीआई, रॉयल बीकानेर, टी.एन. ज्वैलर्स, जेएलडी मिनरल्स (जयचंद लाल डागा ग्रुप), सकरनी स्पॉन्सर्ड बाय हैं। यैलो टाइगर, हीरो राजाराम धारणीया ऑटोमोबाइल्स, टाटा – राजाराम धारणीया फोरव्हील्स और ज्योति सुखानी को-स्पॉन्सर हैं। सांगरी एवं पेंटर भोज मीडिया पार्टनर रहेंगे।
अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि इस ट्रेड फेयर एक्सपो का उद्देश्य छोटे एवं मध्यम उद्यमियों को बड़े बाजार से जोडऩा और उनके ब्रांड को नई पहचान दिलाना है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में पहली बार इस स्तर पर बी2बी और बी2सी दोनों वर्गों के लिए एक साथ अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा।
सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि ट्रेड फेयर के माध्यम से स्थानीय एवं स्वदेशी ब्रांड्स को विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे ‘वोकल फॉर लोकलÓ को मजबूती मिलेगी। व्यापारिक नेटवर्किंग, नए समझौते, उत्पाद लॉन्चिंग और उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर्स इस एक्सपो की प्रमुख विशेषताएं होंगी। बच्चों के लिए गेम ज़ोन सहित फन, फूड और मनोरंजन की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
पत्रकार वार्ता में वेद प्रकाश अग्रवाल, परविन्द्र सिंह राठौड़, प्रेम जोशी, सुशील कुमार यादव, विजय रांका, साजिद सुलेमानी, बजरंग लाल सेवग, जनक प्रकाश हर्ष, शंकर लाल अग्रवाल, मनोज सोलंकी, राजु मूलचंदानी, नरेन्द्र खत्री और किशन लोहिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

