होटल पाणिग्रहण में 26 से गूंजेगा कृष्ण जीवन दर्शन
बीकानेर। आर्ष न्यास अजमेर, वैदिक शोध संस्थान, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति एवं समस्त आर्य समाज बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण कथा एवं प्रवचन का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवचनकर्ता आचार्य हरीप्रसाद, आचार्य रवि शंकर आर्य एवं कथावाचक आचार्य कुलदीप शास्त्री ने बताया कि बीकानेर में हाल ही में आयोजित संगीतमय रामकथा के सफल आयोजन के बाद, शहरवासियों के निरंतर आग्रह पर इस छह दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात बीकानेर की धर्मपरायण जनता के लिए यह आयोजन एक अलग और आत्मिक अनुभव प्रदान करेगा।
प्रत्येक दिन दोपहर 3:45 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सामान्यजन के लिए कृष्ण कथा एवं प्रवचन आयोजित होंगे। इस दौरान बीकानेर के प्रबुद्धजन, समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति एवं आम नागरिक समान रूप से सहभागिता करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में भगवान कृष्ण के जीवन आदर्शों को स्थापित करना तथा व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना है।
मेरठ से पधारे आचार्य कुलदीप शास्त्री संगीतमय कृष्ण कथा के माध्यम से भगवान कृष्ण के चरित्र की मधुर एवं जीवंत प्रस्तुति देंगे। वहीं आचार्य हरीप्रसाद एवं आचार्य रवि शंकर आर्य अपने अनुभव और ओजस्वी वचनों के माध्यम से श्रोताओं को भारतीय संस्कृति के वास्तविक स्वरूप से परिचित कराएंगे।

