BikanerBusiness

इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला, बीकानेर में मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की भव्य एंट्री

बीकानेर। बदलती जीवनशैली और बढ़ते स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों के बीच आयुर्वेदिक परंपरा को आधुनिक जरूरतों से जोड़ते हुए मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की मंगलवार को बीकानेर में भव्य लॉन्च की गई। यह उत्पाद केवल एक हेल्थ सप्लीमेंट नहीं, बल्कि मां के हाथों के भरोसे और आयुर्वेदिक विरासत का प्रतीक बताया गया।

लॉन्चिंग कार्यक्रम में कंपनी के इंडिया हेड रितिक सोनी ने बताया कि आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में इम्यूनिटी, डाइजेशन और एनर्जी का मजबूत होना बेहद जरूरी है। इसी सोच के साथ संभाग मुख्यालय बीकानेर में मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश को पेश किया गया है। यह च्यवनप्राश 40 से अधिक आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और लो शुगर फॉर्मूला से तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ दैनिक ऊर्जा और स्टैमिना प्रदान करता है, डाइजेशन व मेटाबोलिज्म को सपोर्ट करता है तथा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह कोई फैक्ट्री-मेड प्रोडक्ट नहीं, बल्कि प्योर केयर, प्योरिटी और क्वालिटी के सिद्धांत पर तैयार किया गया है—ठीक वैसे ही, जैसे मां घर पर बनाती है।

वक्ताओं ने कहा कि बाजार में उपलब्ध कई विकल्पों के बीच मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश इसलिए अलग है क्योंकि इसमें स्वाद, सेहत और विश्वास—तीनों का संतुलन है।

‘सेहत भी, स्वाद भी—मां के प्यार के साथ’ के स्लोगन के साथ लॉन्च किया गया यह उत्पाद परिवार के लिए सुरक्षित, प्रभावी और ऑथेंटिक आयुर्वेदिक विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में हरिकिशन, हरिप्रकाश, कमलकुमार सोनी, अशोक, अजय और राजीव सोनी सहित गणमान्य नागरिक, व्यापार प्रतिनिधि और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *