राज्य स्तरीय समान परीक्षा 2025-26 की वार्षिक परीक्षाएं 7 से 19 मार्च तक, टाइम टेबल जारी

बीकानेर। राजस्थान में राज्य स्तरीय समान परीक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा 2025-26 की समय-सारणी जारी कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी आदेश के अनुसार समान परीक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 7 मार्च 2026 से 19 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी। पहली पारी का समय सुबह 8: 30 से 11: 45 बजे तक तथा दूसरी पारी का समय दोपहर एक बजे से शाम सवा चार बजे तक रहेगा। कक्षा 9 का पहला पेपर अंग्रेजी विषय एवं कक्षा 11 का आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत विषय का होगा। दोनों ही पेपर दूसरी पारी में होंगे। कक्षा 9 का अंतिम पेपर 17 मार्च को होगा। वहीं कक्षा 11 का अंतिम पेपर 19 मार्च को होगा।

इधर, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन विषयों की परीक्षा समय-सारणी में शामिल नहीं है, उनकी परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। वहीं विद्यालय स्तर की परीक्षाएं एवं प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं समय-सारणी में उपलब्ध अंतराल दिवसों में संपन्न करवाई जाएंगी।
प्रश्न पत्र वितरण को लेकर पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा पृथक से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, जिनकी पालना सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करनी होगी।
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्रश्न पत्रों के निर्माण या उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना या गतिविधि के सोशल मीडिया पर वायरल होने की स्थिति में संबंधित संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्न पत्र नहीं रखे जाएंगे। निजी विद्यालयों के प्रश्न पत्र संबंधित पीईईओ या यूसीईईओ के पास सुरक्षित रखे जाएंगे।
24 घंटे सुरक्षा पहरे में रहेंगे प्रश्न पत्र
आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रश्न पत्रों को आवश्यकता अनुसार पुलिस थानों में सुरक्षित रखा जाएगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि प्रश्न पत्र पीईईओ या यूसीईईओ विद्यालयों में रखे जाते हैं, तो वहां 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था एवं रात्रिकालीन ड्यूटी सुनिश्चित करनी होगी। इस संबंध में अंतिम निर्णय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक द्वारा लिया जाएगा।
परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य द्वारा उडऩदस्तों का गठन कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आरक्षित प्रश्न पत्रों को भी पुलिस थानों में सुरक्षित रखवाया जाएगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं का संचालन पूरी गोपनीयता, शांति एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए तथा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में संपन्न हों। इस पूरे कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।

