शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी शीघ्र कराने पर बनी सहमति

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान–बीकानेर की ओर से निदेशालय, मंडलों एवं जिला स्तर पर मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लंबित डीपीसी शीघ्र संपन्न कराने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक से वार्ता की गई।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक सीताराम जाट (आईएएस) को ज्ञापन सौंपा। वार्ता के दौरान निदेशालय स्तर पर संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, मंडल स्तर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ठ सहायक तथा जिला स्तर पर कनिष्ठ सहायक पदों पर डीपीसी अविलंब कराने का आग्रह किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी में देरी का मुख्य कारण सभी मंडलों से सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की स्थायी वरिष्ठता सूची का प्रकाशित न होना है। इस पर शिक्षा निदेशक ने अजमेर मंडल अधिकारी को 1 जनवरी 2025 की स्थिति में सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की वरिष्ठता सूची तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी रिव्यू एवं नियमित डीपीसी शीघ्र कराने का आश्वासन भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल में विष्णु दत्त पुरोहित (प्रदेश परामर्शक) एवं नवरतन जोशी (प्रदेश कोषाध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

