BikanerExclusiveSociety

डॉ. नीलम जैन का विशेष उपहार, शिवानी दीदी के हाथों में सौंपा अणुव्रत का सिंहनाद

बीकानेर। अणुविभा द्वारा प्रकाशित तुलसी अणुव्रत सिंहनाद विशेषांक की प्रति प्रसिद्ध ब्रह्माकुमारी मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी को सादर भेंट की गई। यह विशेषांक अणुव्रत पत्रिका की गौरवशाली 70 वर्षों की वैचारिक यात्रा तथा अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य तुलसी के 100वें दीक्षा दिवस एवं पावन जन्म की 111वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रकाशित किया गया है।

इस अवसर पर अणुव्रत की जीवनोपयोगी, नैतिक एवं आध्यात्मिक विचारधारा पर आत्मीय एवं सार्थक चर्चा हुई। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को सशक्त करने के उद्देश्य से शिवानी दीदी को ईको-फ्रेंडली कैरी बैग भी भेंट किया गया।

अणुविभा के पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने शिवानी दीदी को अणुव्रत आंदोलन की पृष्ठभूमि, उसके नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों तथा अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित सतत पर्यावरणीय प्रयासों, जन-जागरूकता अभियानों एवं सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

संवाद के दौरान आचार्य तुलसी द्वारा प्रतिपादित आत्मसंयम, अहिंसा, नैतिकता और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों पर भी चर्चा की गई, जिन्हें वर्तमान समय में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *