BikanerHealth

सेहत का संकल्प: एक शिविर, सैकड़ों मुस्कानें

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व एपेक्स हॉस्पिटल का विशाल निःशुल्क मेडिकल शिविर

बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी एवं एपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बेसिक इंग्लिश स्कूल परिसर में एक विशाल निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवा समाज की मूल आवश्यकता है और इस प्रकार के शिविर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा का सशक्त माध्यम बताया।

शिविर में राज्य मंत्री राम गोपाल सुथार, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, प्रेम कुमार व्यास एवं गुमान सिंह राजपुरोहित ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और संस्था की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

मेडिकल शिविर में एपेक्स हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम द्वारा सामान्य रोग, रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं। शिविर में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बुजुर्गों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की महिला सदस्यों मीनू मोदी, बाला स्वामी, खुशबू सांखला, माया खत्री, मनसा रावत, राखी रावत, आशा स्वामी, प्रियंका मोदी, उमा सांखला, संगीता पवार, तुलसी पवार एवं सोनिया सांखला का विशेष सहयोग रहा।

वहीं पुरुष सदस्यों में प्रदीप उपाध्याय, श्याम चौधरी, हनुमान सिंह, सुधा आचार्य, हर्षवर्धन जोशी, देवानंद चावरिया, प्रकाश व्यास, राजू पारीक, शिवलाल तेजी, संतोष महाराज, गोपाल ओझा, गोविंद माली, राहुल चुरा, शिव सुथार, बलि व्यास, नवीन डूडी, सोमराज बिश्नोई, हैप्पी व्यास, जयप्रकाश पारीक, रोहन मोदी, चंद्र जोशी, रमजान भाई, सांगीलाल गहलोत, अनिल हर्ष, गोपाल बिस्सा सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के अंत में बेसिक इंग्लिश स्कूल के संस्थापक नारायण व्यास ने मुख्य अतिथि, एपेक्स हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विमल स्वामी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *