BikanerHealth

जिला अस्पताल में नया लेबर रूम शुरू


लॉयंस क्लब की पहल

बीकानेर। एसडीएम जिला अस्पताल में नया सुसज्जित प्रसव कक्ष (लेबर रूम) अब सेवाओं के लिए तैयार है। इसका लोकार्पण सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा तथा पूर्व प्रांतपाल प्रो. लॉयन सुमेर चंद जैन द्वारा किया गया। यह लेबर रूम लॉयंस क्लब बीकानेर के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं दानदाताओं के सहयोग से स्थापित किया गया है।

प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने जिला अस्पताल को मिल रहे भामाशाहों एवं सामाजिक संस्थाओं के योगदान की सराहना करते हुए लॉयंस क्लब टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब की ओर से प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार और अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष का सम्मान भी किया गया।

अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि पिछले एक वर्ष में सामान्य तथा सिजेरियन प्रसवों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिससे पुराना लेबर रूम अपर्याप्त हो गया था। अस्पताल में प्रतिमाह करीब डेढ़ सौ प्रसव हो रहे हैं। बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए लॉयंस क्लब के दानदाताओं को नए लेबर रूम की स्थापना के लिए प्रेरित किया गया।

संरक्षक एमजेएफ लॉयन रामदेव राठी, पूर्व अध्यक्ष लॉयन अशोक बंसल और वर्तमान अध्यक्ष लॉयन राजेश मिढ्ढा सहित टीम ने पाँच लेबर टेबल की क्षमता वाले इस आधुनिक कक्ष को आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए। इससे अस्पताल की प्रसव क्षमता दोगुनी हो जाएगी तथा बीकानेर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को त्वरित और बेहतर सेवाएँ मिल सकेंगी। उल्लेखनीय है कि संस्थागत प्रसव सुविधा में यह जिला अस्पताल, पीबीएम अस्पताल के बाद दूसरे स्थान पर है।

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री चालिया ने बढ़ते संस्थागत प्रसवों की जानकारी देते हुए आपातकालीन सिजेरियन सेवाओं को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता बताई। इस पर प्राचार्य ने जल्द संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। वर्तमान में अस्पताल में तीन पूर्णकालिक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ कार्यरत हैं, जिससे प्रसूताओं को बेहतर सेवाएँ मिल रही हैं और पीबीएम अस्पताल का दबाव भी कम हो रहा है।

कार्यक्रम में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका रंगा, डॉ. सुमन शेखावत, डॉ. गुलाब खत्री, डॉ. अमित अरोड़ा, डॉ. हरनीत, डॉ. गुफरान, सचिव लॉयन पवन चांडक, कोषाध्यक्ष लॉयन सुनील रामावत, नर्सिंग ऑफिसर सुरभि, रुपाराय, अमित वशिष्ठ, राकेश जाजू, गोपी किशन पेड़ीवाल, राजेंद्र कुमार सोनी, मधु खत्री, सुरेश खत्री, आशीष राठी, जतिन असावा, नथमल पारीक, शुभम चारण सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *