बीकानेर की डॉ. नेहल चौधरी को पीजी परीक्षा में प्रथम स्थान, मिला गोल्ड मेडल
बीकानेर। राजकीय जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर की पैथोलॉजी विभाग की पीजी परीक्षा–2025 में बीकानेर निवासी डॉ. नेहल चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्ड मेडल और एक्सीलेंस सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

डॉ. नेहल का शैक्षणिक वातावरण से गहरा जुड़ाव रहा है। नेहल के पापा कपिल ज्याणी, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रोफेसर हैं और मम्मी डॉ. अनुपमा चौधरी कीन कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। नेहल के पति डॉ. घनश्याम रिंटोर दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल एवं कॉलेज के जनरल मेडिसिन विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. नेहल की उपलब्धि से परिवार और बीकानेर के चिकित्सा वर्ग में खुशी की लहर है।

