कृष्ण रसामृत की धारा बहेगी छोटी काशी बीकानेर में
पचीसिया एवं सोनी ने किया पोस्टर का विमोचन

साध्वी जयंती भारती के श्रीमुख से होगी श्रीकृष्ण कथा
बीकानेर। छोटी काशी बीकानेर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा बीकानेर के धर्म प्रेमियों को श्रीकृष्ण नाम के अमृत रसधारा का अमृत पान करवाने के उद्देश्य से 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक श्रीकृष्ण कथा का आयोजन बीकानेर के पूगल रोड़ स्थित माखन भोग में दोपहर 1 से 4 बजे तक किया जा रहा है ।
स्वामी प्रेमप्रकाशा नंद महाराज द्वारा बताया गया कि बीकानेर में आयोजित होने वाली इस भक्तिमयी कृष्ण कथा के पोस्टर का विमोचन बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया तथा वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाजसेवी श्यामसुंदर सोनी तनिष्क से करवाया गया । इस श्रीकृष्ण कथा का वाचन साध्वी जयंती भारती के श्रीमुख से होगा । इस अवसर पर महेंद्र शर्मा व अंकित पारीक आदि उपस्थित हुए ।

