BikanerIndiaSocietyTransport

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. बैरवा ने लिया जोनल वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों का जायजा

बीकानेर। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन का जोनल वार्षिक अधिवेशन रविवार, 23 नवम्बर को रेलवे स्टेडियम में आयोजित होगा। अधिवेशन से एक दिन पूर्व शनिवार को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जोनल सचिव बी.एल. बैरवा बीकानेर पहुंचे और रेलवे स्टेडियम में तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने बीकानेर मंडल व बीकानेर कारखाना के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया।

एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अजय कुमार और सचिव मोहनलाल बुनकर ने बताया कि अधिवेशन में भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

बुनकर ने बताया कि इस वर्ष अधिवेशन की मेजबानी बीकानेर मंडल को सौंपी गई है। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल—जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर के साथ-साथ वर्कशॉप, स्टोर तथा भारतीय रेलवे के सभी जोनल के पदाधिकारी भाग लेंगे। सुबह 9:30 बजे रेलकर्मी एक रैली के रूप में अधिवेशन स्थल पर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से सभी साथी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीकानेर मंडल की कार्यकारिणी तथा सदस्य अधिवेशन को सफल और यादगार बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *