BikanerBusiness

औद्योगिक इकाइयों में मतदाता गणना प्रपत्र होंगे ऑनलाइन, जिला उद्योग संघ परिसर में गुरुवार से लगेगा विशेष शिविर

बीकानेर, 12 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के औद्योगिक क्षेत्रों और संस्थानों में कार्यरत एवं निवासरत मतदाताओं के गणना प्रपत्र अब ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसके लिए गुरुवार से औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष शिविरों की शुरुआत की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित सूचना सहायकों को शिविरों में रहकर गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन भरवाने के निर्देश दिए हैं।

शिविरों की शुरुआत रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय से होगी। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के कार्मिकों के साथ-साथ जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे। इसमें औद्योगिक इकाइयों के संचालक, श्रमिक और उनके परिजन भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर में भाग लेने वालों को नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और दस्तावेजों से जुड़े मोबाइल नंबर सहित आवश्यक जानकारी साथ लानी होगी।

संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि जिला उद्योग संघ द्वारा सभी उद्यमियों को इस संबंध में सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक गणना प्रपत्र ऑनलाइन कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में मतदाता सूची का अद्यतन सुचारु रूप से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *