BikanerReligiousSociety

अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सिंधी समाज आक्रोशित, गृह मंत्री को कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा

बीकानेर। भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रति की गई अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीकानेर के सिंधी समाज में गहरा रोष व्याप्त है। इसी संबंध में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से भारत के माननीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन भेजकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेवा के अध्यक्ष अमित बघेल के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि अमित बघेल द्वारा की गई टिप्पणी से देशभर के सिंधी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सिंधी समाज ने कहा कि ऐसे बयान समाज में वैमनस्य उत्पन्न करते हैं और देश की एकता व अखण्डता के खिलाफ हैं।

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने यह भी उल्लेख किया कि सिंधी समुदाय सदैव राष्ट्रनिर्माण, शिक्षा, व्यापार और सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, ऐसे में उनके आराध्य देवता के प्रति अनादर अस्वीकार्य है। समाज प्रतिनिधियों ने मांग की कि भविष्य में किसी भी समुदाय या धर्म के प्रति ऐसी असंवेदनशील टिप्पणी न हो इसके लिए दोषी व्यक्ति पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन पर हसराज मूलचन्दानी, अंजय खाती, इखबर गोरवानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। पंचायत ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार हर समुदाय की भावनाओं की रक्षा करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *