धूमधाम से मनाया श्री श्याम बाबा का प्राकट्योत्सव
फूलों और रोशनी से सजा मंदिर, भक्तों ने कलाकंद केक काटकर उठाया जन्मोत्सव का आनंद

बीकानेर। जयपुर रोड स्थित श्री श्याम धाम में शनिवार को श्री श्याम बाबा का प्राकट्योत्सव धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और पुष्पों से सजाया गया, जिससे पूरा धाम आस्था और उल्लास से जगमगा उठा।
प्रन्यास अध्यक्ष के. के. शर्मा और कोषाध्यक्ष ओम जिंदल ने बताया कि मंदिर का भव्य श्रृंगार दिल्ली से मंगवाए गए गुलदावरी, टाटा गुलाब और ऑर्किड फूलों से किया गया। श्रृंगार का कार्य मुख्य पुजारी चेतन शर्मा एवं किशन जोशी द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों पर पुष्प और इत्र की वर्षा भी की गई।
भक्तों ने बाबा का कलाकंद का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया तथा बाबा को पुष्प, इत्र और प्रसाद अर्पित किया। अनेकों श्रद्धालु बाबा का निशान लेकर पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचे और दर्शन का लाभ लिया।
व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी ब्रज मोहन जिंदल, पुखराज सोनी, सुरेश अग्रवाल और श्याम प्रसाद सेवदा सहित प्रन्यास सदस्यों ने निभाई। सुरक्षा और व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कुलदीप चौधरी, बाबूलाल जोशी, कन्हैया जिंदल, विनोद गोयल, किशन जोशी, योगेश शर्मा, संजय विश्नोई, अमित गोरावा, राम यादव, दीपक सोलंकी, शुभम गुप्ता, दशरथ सोलंकी, प्रवेश चुग और बलविंदर चुग ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मंदिर प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलिंग और बेरीगेट्स लगाए गए थे। पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई।

