BikanerBusinessTechnology

बीकानेर बनेगा इंग्का के पहले सोलर प्रोजेक्ट का केंद्र, 10 अरब रुपये का निवेश

बीकानेर। आईकिया की पैरेंट कंपनी इंग्का ग्रुप की निवेश शाखा इंग्का इंवेस्टमेंट्स ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में अपना पहला निवेश करते हुए राजस्थान के बीकानेर में 210 मेगावॉट क्षमता वाले सोलर प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। कंपनी ने इस परियोजना में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह प्रोजेक्ट 10 अरब रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता के तहत शुरू किया गया है।

इंग्का इंवेस्टमेंट्स का यह सोलर प्रोजेक्ट बिना किसी सब्सिडी के विकसित किया जा रहा है। परियोजना ने “रेडी-टू-बिल्ड” चरण प्राप्त कर लिया है और इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। परियोजना दिसंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है, जिसके बाद यह प्रति वर्ष 380 गीगावॉट घंटे स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगी।

इंग्का इंवेस्टमेंट्स में रिन्यूएबल एनर्जी के प्रमुख फ्रेडरिक डी जोंग ने कहा  “यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अधिग्रहण है  भारत में इंग्का इंवेस्टमेंट्स का पहला रिन्यूएबल एनर्जी निवेश। बीकानेर की यह नई सौर परियोजना हमारे बढ़ते रिटेल, शॉपिंग सेंटर और वितरण संचालन को बिजली देने के लिए पर्याप्त से अधिक ऊर्जा का उत्पादन करेगी। यह कदम हमारे रिटेल व्यवसाय को अधिक टिकाऊ, कुशल और भविष्य के लिए तैयार बनाएगा।”

कंपनी की वैश्विक योजना के अनुसार, 2030 तक पूरी सप्लाई चेन में 100% रिन्यूएबल एनर्जी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए इंग्का ने 7.5 अरब यूरो का संकल्प लिया है। अभी तक इंग्का ने दुनियाभर में पवन और सौर परियोजनाओं में 4.2 अरब यूरो का निवेश किया है।

भारत में इस परियोजना के विकास में इंग्का इंवेस्टमेंट्स जर्मनी स्थित अग्रणी सोलर डेवलपर आईबी वीओजीटी (IB Vogt) के साथ साझेदारी कर रहा है। आईबी वीओजीटी सोलर इंडिया निर्माण कार्य और शुरुआती तीन वर्षों के संचालन का प्रमुख साझेदार होगा। अनुमान है कि निर्माण चरण में लगभग 450 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि संचालन के दौरान 10 से 15 स्थायी नौकरियां सृजित होंगी।

आईकिया इंडिया के सीईओ पैट्रिक एंटोनी ने कहा “आईकिया में संवहनीयता हमारे हर कार्य का मूल है। पिछले आठ वर्षों में हमने अपने स्टोर्स को पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। हमारे बेंगलुरु और नवी मुंबई के स्टोर एलईईडी गोल्ड प्रमाणित हैं, जबकि गुरुग्राम और नोएडा के स्टोर्स को प्लैटिनम प्रमाणन की दिशा में काम हो रहा है। हम 2025 तक अपने पूरे संचालन को 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलाने का लक्ष्य रखे हुए हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि आईकिया ने बड़े शहरों में 100% इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डिलीवरी की शुरुआत कर दी है और इसे आने वाले सभी बाजारों में फैलाने की योजना है।

31 देशों में सक्रिय इंग्का ग्रुप पेरिस समझौते के लक्ष्यों के अनुरूप काम कर रहा है। कंपनी ने अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 2030 तक 50% तक घटाने और 2050 तक नेट-जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बीकानेर का यह सौर प्रोजेक्ट न केवल भारत में इंग्का के निवेश की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश के रेगिस्तानी भूभाग में हरित ऊर्जा के नए युग की शुरुआत भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *