दीपावली पर बीकानेर मंडल के आरक्षण केन्द्रों पर यह रहेगी व्यवस्था
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर दीपावली के दिन, 21 अक्टूबर 2025 को आरक्षण कार्य केवल एक शिफ्ट (सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक) किया जाएगा।




रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस दिन बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सिरसा, हिसार, भिवानी, सादुलपुर और चूरू आरक्षण केन्द्रों पर यही समय लागू रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा के लिए टिकट आरक्षण पूर्व में ही करवा लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।