BikanerBusiness

रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ, अब एक छत के नीचे मिलेंगे सभी ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

बीकानेर। शहरवासियों के लिए अब इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना और भी आसान हो गया है। वर्षों से अपनी मिठाई की गुणवत्ता और स्वाद से पहचान बना चुकी दाऊजी रोड स्थित फर्म किशन स्वीट्स अब इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में कदम रख चुकी है। इसी क्रम में रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज का शुभारंभ 5 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पीबीएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा के हाथों हुआ।

इस अवसर पर फर्म के संचालक अभिषेक सिंगोदिया व उनकी पत्नी प्रिन्सी सिंगोदिया, पिता सत्यनारायण सिंगोदिया और माता मंजूदेवी सिंगोदिया ने उद्घाटनकर्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

अभिषेक सिंगोदिया ने बताया कि रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज में गोदरेज, एलजी, आईएफबी, हेयर, सैमसंग, ओनिडा, डाइकिन, वर्लपूल जैसी नामी कंपनियों के सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद — जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी आदि — एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से फाइनेंस सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही त्योहारों पर मिलने वाली कंपनी छूट भी ग्राहकों को उसी समय दी जाएगी। प्रत्येक उत्पाद के साथ कंपनी की ओर से वारंटी कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।

अभिषेक सिंगोदिया ने आगे बताया कि भविष्य में रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज पर लेटेस्ट मोबाइल फोन्स की पूरी रेंज भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शुभारंभ के अवसर पर रामेश्वरलाल, जेठमल, मोहित-ममता सिंगोदिया, विशाल-विनिता सैनी, रामदेव तंवर, बसन्तपाल नाहटा सहित सिंगोदिया परिवार के सदस्य और कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

स्थान: सत्य शिखर, किशन स्वीट्स के पास, दाऊजी रोड, बीकानेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *