प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरूकता सेमिनार आयोजित
नियोक्ताओं और कर्मचारियों को योजना के लाभों की दी गई जानकारी



बीकानेर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा शुक्रवार को जिला उद्योग संघ, रानी बाजार परिसर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अजय सिंह चौधरी, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्री रामधन मीना, प्रवर्तन अधिकारी और श्री संतोष कुमार मीणा, पूर्व प्रवर्तन अधिकारी भी मौजूद रहे।
डॉ. चौधरी ने बताया कि 1 अगस्त 2025 से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत वर्ष 2025 से 2027 तक कंपनियों में नियुक्त और पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पंजीकृत कर्मचारियों को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी।
पात्र नियोक्ताओं को भी प्रत्येक नए कर्मचारी की नियुक्ति पर ₹1,000 से ₹3,000 प्रतिमाह तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत सभी क्षेत्रों के नियोक्ताओं को 2 वर्षों तक तथा विनिर्माण क्षेत्र के नियोक्ताओं को 4 वर्षों तक यह प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य देश में रोजगार के अवसर बढ़ाना और कर्मचारियों को भविष्य निधि योजना से जोड़ना है।
सेमिनार में उद्योगपतियों और कर्मचारी प्रतिनिधियों ने योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस अवसर पर वीरेंद्र किराडू, निर्मल पारख, राजाराम सारड़ा, पारस डागा, कमल राठी, निखिल अग्रवाल सहित अनेक कारोबारी और श्रमिक उपस्थित रहे।