ज्योति होमवेयर प्रोडक्ट्स का ग्रैंड ओपनिंग समारोह
बीकानेर। विजयादशमी के विशेष मौके पर गुरुवार को जोशीवाड़ा स्थित विजय शॉपिंग मॉल में जी-27 पर ज्योति होमवेयर प्रोडक्ट्स के शोरूम का ग्रैंड ओपनिंग किया गया। उद्घाटन शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने किया।



शोरूम संचालक नीतेश छाजेड़ और ध्रुव सोनी ने बताया कि यहां ग्राहकों को विगुनी और बनीहग के होमवेयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले होमवेयर उत्पाद एक ही स्थान पर मिल सकेंगे।
इस अवसर पर महेंद्र सोनी और राजीव पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।