बीकानेर में ‘पूनिया एंड एसोसिएट्स’ एवं ‘उजाला सोलर एनर्जी’ के नए ऑफिस का शुभारंभ
बीकानेर। चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफिस “पूनिया एंड एसोसिएट्स” एवं सोलर ईपीसी कंपनी “उजाला सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड” के नये ऑफिस का गुरुवार को शुभारंभ हुआ।



नया कार्यालय बी-2, कृषि मंडी गेट के सामने, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के पीछे, समता नगर, गंगानगर रोड, बीकानेर में स्थित है।
दोनों प्रतिष्ठानों का उद्घाटन हेतराम पूनिया के माता-पिता तीजा देवी एवं किशन लाल पूनिया ने किया। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि यह अवसर संस्थान के लिए एक नया पड़ाव है। “उजाला सोलर एनर्जी” कंपनी में रूफ टॉप सोलर एवं कुसुम सोलर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं “पूनिया एंड एसोसिएट्स” सीए फर्म में जीएसटी, इनकम टैक्स, रिटर्न फाइलिंग, ऑडिट सहित सभी सीए संबंधित सेवाएँ क्लाइंट्स को प्रदान की जाएँगी।
पूनिया ने कहा कि इन दोनों प्रतिष्ठानों के माध्यम से बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों को बेहतर सेवाएँ देने का प्रयास रहेगा।