BikanerExclusiveReligious

माँ आशापुरा के दर्शन हेतु बस रवाना

बीकानेर, 30 सितम्बर। शारदीय नवरात्रा के अवसर पर लगातार 55वें वर्ष माँ आशापुरा पोकरण के दर्शन हेतु भक्तों की बस रवाना हुई। पुष्करणा स्टेडियम के पास से एनएसयूआई नेता सुमित बिस्सा के नेतृत्व में चार दिवसीय दर्शन यात्रा शुरू हुई।

आशापुरा भंडारा ट्रस्ट के ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया कि इन चार दिनों में पोकरण स्थित माँ आशापुरा दरबार में विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इस सेवा कार्य का संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, महासचिव गिरिराज बिस्सा, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर ओझा, सचिव रामेश्वर बिस्सा तथा संरक्षक रूपा महाराज एवं आशापुरा धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश बिस्सा के सान्निध्य में होगा। इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे।

भक्तों की सुविधा हेतु आशापुरा चाय सेवा समिति द्वारा चार दिन सुबह-शाम चाय वितरण किया जाएगा। समिति अध्यक्ष चिराग जोशी व उनकी टीम द्वारा यह सेवा दी जाएगी। इस सेवा में जयगोपाल जोशी, शिवशंकर व्यास, यादवेन्द्र जोशी, रमेश पुरोहित, राजेश बिस्सा, किसन पवार, सतु माली, शंभू पवार व मोहित व्यास सहयोग करेंगे।

बस को माँ आशापुरा के परमभक्त फुसाराम पवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर किसनलाल माली, रामलाल पवार, मोहनलाल बिस्सा, गोरधन बिस्सा, विष्णु बिस्सा व सुनील जोशी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *