भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता 9वां एशिया कप, ट्रॉफी समारोह में छिड़ा विवाद
भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक फाइनल मुकाबले में हराकर एशिया कप का नौवां खिताब अपने नाम कर लिया। मैच उतार-चढ़ाव भरा रहा और कई बार ऐसा लगा कि पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन निर्णायक पलों में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और खिताब पर कब्ज़ा जमाया।



फाइनल के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में विवाद देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने साफ मना कर दिया कि वे मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इसके बाद नक़वी ने ट्रॉफी को मंच से बाहर भिजवा दिया।
स्थिति ऐसी बनी कि भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी उठाए ही जीत का जश्न मनाने को मजबूर हो गए। खिलाड़ियों ने काल्पनिक ट्रॉफी पकड़कर तस्वीरें खिंचवाईं। अब सभी के मन में यही सवाल है कि क्या टीम इंडिया को आधिकारिक तौर पर ट्रॉफी सौंपी जाएगी या नहीं।