बीकानेर के पत्रकार रवि पुगलिया को दुबई में मिलेगा ‘इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड-2025’



बीकानेर। मरुनगरी बीकानेर के लिए गौरव का क्षण है। बीकानेर के ऊर्जावान युवा पत्रकार और लोकप्रिय समाचार पत्र देश और व्यापार के सम्पादक रवि पुगलिया को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड-2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 5 अक्टूबर 2025 को दुबई के विश्व प्रसिद्ध होटल अटलांटिस, द पाम में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इस अवार्ड समारोह में विश्व के उद्योग, फिल्म, समाजसेवा, पत्रकारिता और बुद्धिजीवी वर्ग की नामी-गिरामी हस्तियाँ शामिल होंगी।
पिछले 24 वर्षों से पत्रकारिता को समर्पित रवि पुगलिया ने वर्ष 2002 में प्रवासी राजस्थानियों में लोकप्रिय समाचार पत्र देश और व्यापार से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस समाचार पत्र की स्थापना वर्ष 1979 में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुगलिया ने कोलकाता में की थी।
आज देश और व्यापार अपनी सकारात्मक पत्रकारिता और विशिष्ट शैली के कारण लाखों पाठकों द्वारा सराहा जाता है। प्रकाश पुगलिया के अनुभवी मार्गदर्शन और रवि पुगलिया के ऊर्जावान नेतृत्व ने इसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
18 वर्ष की आयु से पत्रकारिता और समाजसेवा में सक्रिय रवि पुगलिया, सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव के अनन्य भक्त हैं और वर्तमान में श्री ब्रह्मऋषि आश्रम, तिरुपति के नेशनल मीडिया प्रेजिडेंट पद पर कार्यरत हैं।
रवि पुगलिया 2 अक्टूबर को एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट से परिवार एवं मित्रों के साथ जयपुर से दुबई रवाना होंगे। इस उपलब्धि की खबर से बीकानेर में समाजसेवा, पत्रकारिता और सार्वजनिक जीवन की हस्तियों ने गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की है।