BikanerBusinessSociety

बेटियों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी – पचीसिया


पचीसिया, सिपानी व राठी ने किया कन्या पूजन, शक्ति स्वरूपा को भेंट किए उपहार

बीकानेर। भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट पुन्यार्थम की मासिक बैठक में कन्या पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त रूढ़ियों और पूर्वाग्रहों को दूर कर बेटियों को प्रेरित और समर्थित करना होगा ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें और सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

उद्योगपति मनीष सिपानी ने कन्याओं का तिलक व पूजन करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षा और विकास के अवसर प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। वहीं उद्योगपति कमल राठी ने कहा कि बेटियों को समाज में समानता और सम्मान का अधिकार है, उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस मौके पर बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से कन्याओं को खिलौने, पाठ्य सामग्री तथा अध्यापिकाओं को ब्लूटूथ इयरफोन भेंट किए गए।

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पूनम राईका ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से वर्तमान में 40 संस्कार केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क बेहतर शिक्षा व संस्कार उपलब्ध करवाना है।

कार्यक्रम में सार्थक एकेडमी के सुनील डागा ने वंदना अभ्यास करवाया। इस अवसर पर ट्रस्ट की भीनासर शाखा सुपरवाइजर तारा सोलंकी, शिवबाड़ी शाखा सुपरवाइजर किरण चौधरी सहित विभिन्न शाखाओं की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *