अमावस्या पर स्याऊ बाबा गौशाला में जनसहयोग से गायों को चारा व लाप्सी खिलाई




बीकानेर।
अमावस्या के पावन अवसर पर बीकानेर सेवा योजना द्वारा रविवार शाम स्याऊ बाबा गौशाला (नाल रोड) में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गायों के लिए चारे की गाड़ी डलवाई गई और लाप्सी खिलाई गई।
बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि यह पुनीत कार्य गौभक्तों के आर्थिक सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्याऊ बाबा गौशाला समिति और स्याऊ बाबा नवयुवक सेवा संस्थान का भी पूर्ण सहयोग रहा, जो प्रतिदिन जनसहयोग से चारा-पानी और लाप्सी वितरण का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास के साथ संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, के.सी. ओझा, रामलाल पवार, हेमंत सोनी, रामकुमार ओझा, गौरी शंकर व्यास, नंदलाल पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सहयोग दिया।