आईआरसीटीसी लेकर आया विदेश भ्रमण पैकेज, सिंगापुर–मलेशिया की 6 रात 7 दिन की सैर
बीकानेर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों को विदेश भ्रमण करवाने की योजना बनाई है। शनिवार को बीकानेर आए आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक (पर्यटन), क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, योगेंद्र सिंह गुर्जर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सिंगापुर–मलेशिया का टूर आयोजित किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा जिसका किराया डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 1,25,085 रुपये रखा गया है। हालांकि 5 प्रतिशत TCS टैक्स का रिफंड यात्रियों को आयकर रिटर्न भरते समय मिल जाएगा, जिससे वास्तविक कीमत 1,18,820 रुपये प्रति व्यक्ति पड़ेगी।
इस पैकेज में सिंगापुर और कुआलालम्पुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सैर करवाई जाएगी। सिंगापुर में नाइट सफारी, सिटी टूर, सेंटोसा आइलैंड, मैडम टुसाड म्यूजियम, विंग्स ऑफ टाइम, सी एक्वेरियम और यूनिवर्सल स्टूडियो शामिल हैं। वहीं अतिरिक्त भुगतान पर गार्डन बाय द बे का भी विकल्प रहेगा। कुआलालम्पुर में जैंटिंग हाइलैंड्स, बाटू केव्स, सिटी टूर, किंग्स पैलेस, चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस, नेशनल मोन्यूमेंट, जमेकस मोसके, पेट्रोनास ट्विन टावर (स्काई ब्रिज एंट्री) और पुत्रजया शामिल हैं।
गुर्जर ने बताया कि इस पैकेज में जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया, थ्री-स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था, वीजा फीस, रोजाना नाश्ता, लंच व डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में), एसी डीलक्स बसों द्वारा भ्रमण, प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा और टूर गाइड की सुविधा शामिल है।
बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997, 9001094705 पर भी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, जयपुर पर भी संपर्क कर सकते हैं।