BikanerBusiness

नवरात्रि पर बंपर सेल की उम्मीद, जीएसटी कट से ग्राहकों को बड़ा फायदा

✍️ राजेश रतन व्यास 

बीकानेर। गणेश चतुर्थी पर ऑटोमोबाइल बाजार में सुस्ती रही, लेकिन डीलर्स का मानना है कि नवरात्रि से दीपावली तक का फेस्टिव सीजन गाड़ियों की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी लेकर आएगा। होंडा, हीरो और बजाज डीलर्स का कहना है कि ग्राहक अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं और 22 सितम्बर से जीएसटी कट का लाभ मिलने के बाद बाजार रफ्तार पकड़ेगा। कुल मिलाकर, डीलर्स का मानना है कि नवरात्रि से दीपावली तक का सीजन ऑटोमोबाइल बाजार को नई रफ्तार देगा और ग्राहकों को जीएसटी कट का बड़ा लाभ मिलेगा। 

होंडा डूडी होंडा (विजय डूडी, एमडी):

उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी पर होंडा की गाड़ियों की बिक्री में 18% ग्रोथ रही। नवरात्रि पर 20-25% ग्रोथ की उम्मीद है। होंडा साइन 100 स्टैंडर्ड की ऑन-रोड कीमत 72–73 हजार रुपए है, जबकि एक्सचेंज ऑफर में यह 60 हजार के करीब पड़ेगी। कंपनी नवरात्रि पर करीब 5 हजार रुपए तक की स्कीम भी ला सकती है। एक्टिवा स्टैंडर्ड 110 सीसी ऑन-रोड 90 हजार में पड़ रही है। नवरात्रि से पहले बुकिंग पर 1100 रुपए कैश डिस्काउंट और जीएसटी कट से 6 हजार से 14 हजार तक का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। वहीं एक्सचेंज में 2100 का बोनस दे रहे हैं। 

हीरो ब्रज हीरो (सीताराम धारणीया, प्रमुख):

उन्होंने कहा कि इस बार गणेश चतुर्थी पर बाजार कमजोर रहा और ग्राहक स्थिर नहीं हैं। लेकिन नवरात्रि से दीपावली तक के 32 दिन के सीजन में 1500 गाड़ियों की बिक्री की उम्मीद है। नवरात्रि से पहले प्री-बुकिंग पर 1000 रुपए का डिस्काउंट और हर गाड़ी की खरीद पर निश्चित गिफ्ट दिया जाएगा।

बजाज गणपति एंटरप्राइजेज (हेमंत जैन, प्रमुख):

उन्होंने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर खास सेल नहीं रही, लेकिन अब वॉक-इन और बुकिंग बढ़ रही है। ग्राहक 22 सितम्बर से जीएसटी कट का इंतजार कर रहे हैं। बजाज प्लेटिना 110 सीसी ऑन-रोड 80–85 हजार में उपलब्ध है, एक्सचेंज पर 1000 रुपए अतिरिक्त लाभ मिलेगा। नवरात्रि पर खरीद पर स्क्रैच कार्ड स्कीम मिलेगी जिसमें आईफोन, टीवी, फ्रिज और बाइक जैसे गिफ्ट होंगे। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (मेटल बॉडी) 1.19 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो एक चार्ज में 130 किमी तक चलती है। जैन ने कहा कि जीएसटी कट से ग्राहक का 10 हजार रुपए तक बचेगा, जिसे वह अन्य उपभोक्ता वस्तुओं पर खर्च कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *