मूंधड़ा फाउंडेशन: घुटना रोगियों के लिए फिर बना उम्मीद की किरण
बीकानेर । घुटना दर्द से पीड़ित और सीधा चलने की उम्मीद खो चुके मरीजों के लिए मूंधड़ा फाउंडेशन एक बार फिर राहत और उम्मीद लेकर आया है। नापासर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट और अहमदाबाद के के. डी. अस्पताल के सहयोग से आयोजित विशाल निःशुल्क घुटना जांच शिविर में 278 रोगियों की जांच की गई। इनमें से 55 मरीजों का चयन निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के लिए किया गया।



इस शिविर में के. डी. अस्पताल अहमदाबाद के सीनियर रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी ने परामर्श दिया। डॉ. संघवी अब तक सैकड़ों सफल घुटना प्रत्यारोपण कर चुके हैं और उनके ऑपरेशन से मरीजों को घुटना संबंधी समस्याओं से पूर्ण राहत मिली है।
ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने कहा कि यदि हमारे क्षेत्र का कोई व्यक्ति चलने-फिरने में असमर्थ है और हमें उसकी बीमारी दूर करने का अवसर मिलता है तो यह हमारे लिए ईश्वर की विशेष कृपा है। उन्होंने इसे नर सेवा, नारायण सेवा का उदाहरण बताया।
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा और पर्यावरण है। बीकानेरवासियों के लिए यह तीसरा निःशुल्क घुटना जांच शिविर रहा। इससे पहले ट्रस्ट द्वारा 60 घुटना रोगियों के निःशुल्क प्रत्यारोपण करवाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर भंवरलाल झंवर, राजेश लदरेचा, शांतिलाल रांका, के. डी. अस्पताल के फिजियो सागर भाई, केतन शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।