सपने वही देखते हैं जिनके सपनों में जान होती है : संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा
नापासर में अध्यापकों का सम्मान और विज्ञान प्रदर्शनी



नापासर। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्रीमती गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय में रविवार को अध्यापक सम्मान एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सी.एम. मुंधड़ा फाउंडेशन के श्रीकिशन मुंधड़ा तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया उपस्थित रहे।
विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा—“सपने वही देखते हैं जिनके सपनों में जान होती है। बालिकाएं आगे बढ़ रही हैं और यही देश की प्रगति का आधार है। यह विद्यालय राजस्थान का मॉडल स्कूल है, जहां छात्राएं नवाचार और कौशल विकास की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं।”
इस अवसर पर भामाशाह श्रीकिशन मुंधड़ा ने कहा कि विद्यालय की नींव अध्यापक होते हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन से विद्यार्थी बौद्धिक रूप से प्रगति करते हैं। नापासर का यह बालिका विद्यालय शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल कर रहा है।
मुख्य अतिथि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि मुंधड़ा परिवार का शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र में समाज को निरंतर योगदान अद्वितीय है।
कार्यक्रम में कालूराम मुंधड़ा, दामोदर प्रसाद झंवर, अनंतवीर जैन, राजेश लदरेचा, भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर सचिव संजय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।