BikanerBusinessSociety

जीतो का सराहनीय प्रयास : ‘द ब्राइडल स्टोरी’ एक्जीबिशन का भव्य आगाज

बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) बीकानेर चेप्टर, लेडिज विंग व यूथ विंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘द ब्राइडल स्टोरी – ए वेडिंग एंड लाइफ स्टाइल एक्जीबिशन’ का शुभारम्भ शुक्रवार को पार्क पैराडाइज में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंगलोर के उद्योगपति शांतिलाल सांड एवं मुम्बई के उद्योगपति सुरेन्द्र दस्साणी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर हरबंशलाल जैन, रिद्धकरण सेठिया, अशोक धारीवाल तथा युवरागी राठौड़ विशिष्ट अतिथि रहे।

जीतो प्रेजीडेंट जयचंदलाल डागा ने बताया कि आयोजन के दौरान रिबन कटिंग व गुब्बारे उड़ाकर प्रदर्शनी की शुरुआत की गई। जीतो महिला विंग अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में 65 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें 60 स्टॉल्स वेडिंग से जुड़े प्रॉडक्ट्स जैसे ज्वैलरी, डिजाइनर कपड़े, वेडिंग कार्ड्स, इवेंट प्लानर, ब्यूटीशियन आदि के लिए और 5 स्टॉल्स फूड्स के लिए हैं।

उन्होंने बताया कि यहां उच्च क्वालिटी के वेडिंग व लाइफ स्टाइल प्रॉडक्ट्स वाजिब दरों पर उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन अवसर पर महावीर रांका, विजय कोचर, इंद्रमल सुराना, चम्पालाल डागा, चम्पकमल सुराना सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

आयोजन के मुख्य प्रायोजक सुरेन्द्र दस्साणी (दस्साणी ब्रदर्स, मुम्बई) हैं। वहीं, अन्य प्रायोजकों में हनुमान रांका, महावीर रांका (दिव्या प्रॉपर्टीज), सुशील रेखा रांका (रंगोली), विजयचंद, ललिता देवी, मोहित व रोहित डागा शामिल हैं। सह-प्रायोजक हरिश कुमार प्रभात नाहटा, हंसराज डागा (हंशा गेस्ट हाउस), धारीवाल ज्वैलर्स एवं अशोक रामपुरिया (शाही ज्वैलर्स) रहे। इवेंट पार्टनर एम स्क्वायर प्रॉडक्शनी कम्पनी और मीडिया पार्टनर पिंटू राठी रहे। मंच संचालन हेमन्त सिंघी ने किया।

👉 ‘द ब्राइडल स्टोरी’ में वेडिंग शॉपिंग के साथ फास्ट फूड का भी विशेष आनंद लिया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *