BikanerSociety

भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट (पुण्यार्थम्) की मासिक बैठक आयोजित


बीकानेर, 31 अगस्त। पुण्यार्थम् द्वारा शहर की सेवा बस्तियों में निःशुल्क संचालित संस्कार केन्द्रों की शिक्षिकाओं व सुपरवाइजरों की मासिक बैठक रविवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित हुई। इसकी शुरुआत शिक्षिकाओं द्वारा वंदना व मंत्रोच्चारण और अतिथियों के स्वागत से हुई।
बैठक की अध्यक्षता बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने की। पचीसिया ने पुण्यार्थम् के कार्य को सराहनीय बताया और कहा कि इन संस्कार केन्द्रों के कारण बस्तियों के बच्चों में शिक्षा व संस्कारों की दृष्टि से सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। पच्चीसीया बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से दो संस्कार केंद्र गोद लेने की घोषणा की।
कार्यक्रम में नेशनल करियर काउंसलर डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संस्कार केंद्रों में अध्यनरत बच्चों को करियर निर्माण से जुड़ा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
पुण्यार्थम् राजस्थान प्रभारी बृजकिशोर ने संस्कार केन्द्रों से जुड़ी व्यवस्थाओं से जुड़ी जानकारी दी।राकेश शर्मा ने चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या करते हुए अंधविश्वास मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य को समझाया। इस दौरान बैठक में दिलीप रंगा, शिवरतन पुरोहित, शिवबाड़ी सुपरवाइजर किरण और भीनासर सुपरवाइजर तारा सोलंकी ने विचार रखे। पुण्यार्थम बीकानेर प्रभारी पूनम राईका ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *