BikanerEducation

एसकेआरएयू के प्रयासों से पेमासर बनेगा आदर्श गांव

कम्प्यूटर साक्षरता प्रशिक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 26 अगस्त।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरएयू) द्वारा गोद लिए गए पेमासर गांव में मंगलवार को कम्प्यूटर साक्षरता प्रशिक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा गांवों को गोद लेने से ग्रामीण विकास की नई राह प्रशस्त हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्नत कृषि तकनीक और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण से किसानों को आय सृजन के बेहतर अवसर मिलेंगे।

श्री मीणा ने कम्प्यूटर साक्षरता को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि खेती, पशुपालन और सरकारी योजनाओं की जानकारी अब घर बैठे कम्प्यूटर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं, किसानों और विद्यार्थियों से कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेकर भविष्य में रोजगार और उद्यमिता के अवसर बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने गांव की बालिका सिमरन मेघवाल को नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया और इसे प्रेरणादायक उपलब्धि बताया।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि पेमासर को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन और ग्रामीणों के साथ समन्वय कर गांव की आवश्यकताओं की सूची तैयार कर आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। उन्होंने कृषि नवाचारों से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि पेमासर अन्य गांवों के लिए एक आदर्श मिसाल बने।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारियों ने गांव में चल रही गतिविधियों और कम्प्यूटर प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। सूचना प्रबंधन एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग केंद्र की ओर से आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यार्थियों और ग्रामीणों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई।

सरपंच तोलाराम कूकणा ने विश्वविद्यालय और कुलगुरु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक कृषि तकनीक और विकासात्मक कार्यक्रमों से ग्रामीणों को निरंतर लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी.एस. आचार्य ने किया, जबकि नोडल अधिकारी डॉ. वाई.के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण, अधिकारी और विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

पंचायत परिसर में पौधारोपण
कार्यक्रम के अंत में संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार तथा सरपंच तोलाराम कूकणा सहित अन्य अधिकारियों ने पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण किया और पौधों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *