BikanerBusiness

उद्योगपतियों ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी बीकानेर विकास की रोडमैप फाइल

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी एवं अनन्तवीर जैन ने केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर बीकानेर के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

उद्योग प्रतिनिधियों ने मंत्री का बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलवाने हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही आग्रह किया कि बीकानेर जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाए। वर्तमान में जोधपुर स्थित कार्यालय बीकानेर से 260 किमी तथा श्रीगंगानगर से 550 किमी दूर है, जिससे भविष्य निधि सदस्यों, पेंशनरों और कंपनियों के नियोक्ताओं को आर्थिक एवं शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

करणी औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को भी प्रमुखता से रखा गया। उद्यमियों ने बताया कि रिको लिमिटेड द्वारा गंदे पानी के निस्तारण के लिए प्रस्तावित सीईटीपी (कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) आज तक स्थापित नहीं हो पाया है। इसके चलते क्षेत्र में गंदे पानी का तालाब बन गया है, जो बड़े भूभाग के लिए नासूर साबित हो रहा है।

प्रतिनिधियों ने बीकानेर में बढ़ती डकैती, चोरी और नशाखोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस आयुक्तालय की स्थापना की मांग रखी। उनका कहना था कि आयुक्तालय बनने से पुलिस स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकेगी, बल में वृद्धि होगी और अपराधों पर अंकुश लगेगा।

इसके साथ ही पीबीएम अस्पताल परिसर में बढ़ती चोरी, असामाजिक गतिविधियों और गुंडागर्दी को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस थाना स्थापित करने की भी मांग रखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *