वंदे भारत ट्रेन की घोषणा पर यात्री सेवा समिति ने जताया केंद्रीय मंत्री मेघवाल का आभार
बीकानेर। यात्री सेवा समिति की ओर से अंबेडकर सर्किल स्थित कार्यालय में आयोजित परिचर्चा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया गया। समिति ने बीकानेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने तथा लालगढ़ से बीकानेर ईस्ट तक रेलवे लाइन दोहरीकरण करवाने के लिए दोनों मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


परिचर्चा में वक्ताओं ने कहा कि बीकानेर से दिल्ली के मध्य वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को कम समय में सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलेगी। बीकानेर औद्योगिक एवं पर्यटन की दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण शहर है, जहाँ से उद्योगपतियों, व्यापारियों और आमजन का दिल्ली की ओर निरंतर आवागमन रहता है। वंदे भारत ट्रेन इस क्षेत्र के उद्योग, व्यापार और पर्यटन के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रेलवे राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
परिचर्चा में डॉ. एस.एन. हर्ष, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, भगवती प्रसाद पारीक, डॉ. शिवनाथ सिंह, डॉ. मोहम्मद फारूख चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।