BikanerBusinessRajasthan

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान का दिल्ली दौरा, लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय पर्यटन मंत्री से हुई मुलाकात

बीकानेर। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से दिल्ली के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे का विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ।

जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर और उदयपुर डिवीजनों से जुड़े फेडरेशन पदाधिकारियों का दल 19 व 20 अगस्त 2025 को दिल्ली प्रवास पर रहा।

19 अगस्त को प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री म्यूजियम और अक्षरधाम का भ्रमण किया। 20 अगस्त को लोकसभा का दौरा कर प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा की कार्यवाही देखी।

दौरे के दौरान फेडरेशन पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद राव राजेंद्र सिंह, सांसद पी पी चौधरी और राजस्थान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से भी मुलाकात की। बैठक में होटल उद्योग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं—

  1. 1000 रुपये तक के कमरों की टैरिफ पर जीएसटी से छूट मिले।
  2. जीएसटी में 20 लाख तक की छूट सीमा को बढ़ाकर 40 लाख किया जाए।
  3. हेरिटेज बिल्डिंग की मान्यता 1951 से बढ़ाकर 1970 तक की जाए।
  4. होटलों को जीएसटी की 5 प्रतिशत श्रेणी में रखा जाए।

इस अवसर पर फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महासचिव खुशाल पारीक, उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी, जोधपुर संभाग अध्यक्ष पवन मेहता, भरतपुर संभाग अध्यक्ष अनुपम सिंह, माउंट आबू अध्यक्ष अरविंद, पुष्कर से अनिल शर्मा, मेहुल पुरोहित सहित सभी संभागों के महासचिव एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *